धनबाद : बच्चों को कक्षा आठ से ही उचित मार्गदर्शन के माध्यम से इंजीनियरिंग और अन्य कैरियर अॉफसन्स के लिए तैयार करने के में जूटे गुरुकुल संस्थान के छात्रों ने सीबीएसई के मैट्रिक परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है।संस्थान के छात्र कृष्णांशु चौधरी ने 99.4 अंक के साथ झारखंड में 12 वीं के टॉपर बने हैं। गुरूकुल संस्थान के छात्र कृष्णांशु ने 2020-21 में भी मैट्रिक के परिक्षा में भी 99 प्रतिशत अंक लाकर झारखंड के टॉपर बने थे।हाल ही में संपन्न हुए केभीपीवाई (किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना) में भी कृष्णांशु ने पूरे देश में 2553 वां रैंकिंग हासिल किया था।संस्थान के अन्य सफल छात्रों में सौरभ मंडल (97 प्रतिशत), तृप्ति (94.4 प्रतिशत), गौतम खण्डेलवाल (94.2 प्रतिशत), अभिजीत विश्वकर्मा (93.2 प्रतिशत), अदिति कुमारी (90.4 प्रतिशत ) तथा हिमांशु जायसवाल (90 प्रतिशत) प्रमुख रहे। सफल छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय संस्थान के शिक्षकों और अपने अभिभावकों को दिया है।संस्थान के निदेशक प्रेमानंद श्रीवास्तव ने कहा कि आगामी नीट के परिक्षा में भी कृष्णांशु से ऐसे ही सफलता की उम्मीद है। सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए उन्होंने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं।
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी