धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र के सुगियाडीह में आज उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करने के साथ ही एक मिनी अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है ..
सुगियाड़ीह में चल रहा था नकली अंग्रेजी शराब की मिनी फैक्ट्री ..
बताया जा रहा है कि यह कारोबार पिछले 6 महीने से चल रही थी.. सागर वर्णवाल नाम के शख्स द्वारा अपने दो मंजिलें घर के ऊपरी तल्ला पर इस अवैध शराब फैक्ट्री को संचालित कर रहा था.. जहां शराब के विभिन्न महंगे ब्रांडों को रिफिलिंग कर आसपास के इलाकों के साथ पड़ोसी राज्य बिहार में खपाया जा रहा था..यहां नामी शराब के बोतल में अवैध शराब भर कर की जाती थी सप्लाई..होटल व ढाबों में भी इस नकली ब्रांड की शराब की आपूर्ति होती थी…
बिहार में शराब बंदी ..इसलिए वहां माल खपाना सबसे ज्यादा मुनाफा का धंधा..असली ब्रांड के नाम पर नकली ब्रांड का शराब बेचकर धंधेबाज ने कमाया लाखों रुपया..सहायक उत्पाद आयुक्त ने किया भंडाफोड़..
चूंकि बिहार में शराबबंदी लागू है .ऐसे में इस अवैध शराब की खेप को बिहार में पहुंचाई जा रही थी ..धनबाद के उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त उमाशंकर सिंह को गुप्त सूचना मिली थी सरायढेला इलाके में एक घर में अंग्रेजी शराब की अवैध फैक्ट्री चलाई जा रही हैं ..सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग के एसआई कुंदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम छापेमारी करने पहुंची तो उस घर के विभिन्न ब्रांडो के भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पैकिंग बोतल, बॉटलिंग के सामान ,कॉक रैपर व विभिन्न ब्रांडों के लोगो बरामद हुए..उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर कुंदन कुमार ने मीडिया को बताया कि सहायक आयुक्त को गुप्त सूचना मिली थी उसी आधार पर कर्रवाई हुई और यहां से मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ..यहां प्रत्येक माह लाखो रूपया का कारोबार हो रहा था.”जानिए अवैध कारोबारी सागर के पिता ने मीडिया से क्या कहा”..क्यों हुआ सागर धंधा करने को मजबूर.
दरअसल इस अवैध शराब के कारोबारी सागर वर्णवाल के पिता दिनेश ने बताया कि उसका बेटा अपने कर्ज को उतारने के लिए यह धंधा कर रहा था.. वह अपनी बीमार मां का इलाज कराने के लिए अवैध धंधा कर रहा था.. उसे कई बार रोका था लेकिन वह नहीं माना.सागर की बहन ने रोते हुए कहा ..भाई को अवैध धंधा करने से रोका पर नहीं माना.
यहां तक कि सागर की बहन भी अपने भाई के अवैध कार्य से दुखी थी …रोते हुए बोली की उसने भी भाई को मना किया था ..लेकिन भाई नहीं माना …दरअसल इस कमाई से वह अपनी बहन की शादी करना चाहता था… हालांकि सागर के पिता दिनेश वर्णवाल व उसकी बहन ने इस गलत कार्य पर अफसोस जताते हुए कहा कि का सागर ने अगर उन लोगों की बात मान ली होती आज ये दिन नहीं देखना पड़ता और परिवार की बदनामी नहीं होती.उत्पाद विभाग की कार्रवाई से अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप..
इधर उत्पाद विभाग की छापेमारी टीम सर्च ऑपरेशन के बाद सभी अवैध सामानों को JSBCL की मैन पॉवर एजेंसी की गाड़ी से जब्त कर ऊत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त कार्यालय लाया.. जहां सहायक आयुक्त उमाशंकर सिंह ने सीज किए सामानों का अवलोकन किया.. इस मामले में आरोपी सागर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है… वहीं उसकी गिरफ्तारी को लेकर भी टीम प्रयासरत है…
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव