पाठशाला के वंचित बच्चों को बैंकिंग से जोड़ने के लिए लायंस क्लब कतरासगढ़ ने की पहल



कतरास: लायंस क्लब कतरासगढ़ और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में पाठशाला महाविद्यालय, मतारी में आज 10 वर्ष से ऊपर के बच्चों का बैंक खाता विद्यालय में ही खोला गया l लायंस क्लब कतरास के उपाध्यक्ष राजेश स्वर्णकार बतौर अतिथि मौजूद रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में जोन चेयरपर्सन देव कुमार वर्मा ने कहा कि पाठशाला ने निरंतर बच्चों के लिए बेहतर करने का प्रयास किया है और उसमें बच्चों का खाता खोलना बच्चों को बैंकिंग से जोड़ना एक सार्थक पहल होगी l श्री स्वर्णकार ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि बच्चों को सम्मानित करेगा साथ ही साथ बच्चों को कुछ राशि खाते में डाली जाएगी l

यह कार्यक्रम लायंस क्लब कतरासगढ़ के लीडरशिप चेयरपर्सन किस्मत कुमार की देखरेख में पाठशाला के शिक्षकों जयप्रकाश सिंह, लीलू रजवार और मुकेश महतो की देखरेख में हुआ ll

कुल 25 बच्चों का खाता आज खुला है तथा है कल रविवार को भी खाता खोलने की प्रक्रिया जारी रहेगी l लायंस क्लब के अध्यक्ष संजय कुमार ने भी अपनी बधाई बच्चों को दी l

Related posts