मंदिर आने वाले भक्तों और राहगीरों के लिए मंदिर के द्वार पर उपलब्ध हुआ वाटर कूलर
धनबाद. रविवार को मारवाड़ी युवा मंच धनबाद कोल सिटी शाखा ने लोयाबाद स्थित बजरंगबली मंदिर में स्थाई अमृतधारा (वाटर कूलर) लगाया। यह कार्यक्रम मंच के राष्ट्रीय प्रकल्प अमृत धारा के अंतर्गत किया गया। जिंदल परिवार के सौजन्य से इस मंदिर परिसर में स्थाई वाटर कूलर लगाया गया है। सर्वप्रथम मंदिर के पुजारी के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ वाटरकूलर की पूजा जिंदल परिवार के द्वारा करायी गई,तत्पश्चात सब ने मिलकर फीता काटकर वाटरकूलर का शुभारंभ किया. गया,मंच ने अथितियों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। शाखा के अध्यक्ष विकाश पटवारी ने बताया कि मंदिर आनेवाले भक्त और राहगीर इस वाटर कूलर का लाभ उठा सकेंगे। राष्ट्रीय प्रकल्प अमृत धारा के अंतर्गत यह हमारी शाखा की तृतीय अमृतधारा है। इससे पूर्व पहला वाटर कूलर मटकुरिया मुक्तिधाम परिसर में एवम दूसरा पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में स्थापित किया जा चुका है। मंच के राष्ट्रीय प्रकल्प अमृत धारा के अंतर्गत आने वाले दिनों में ओर दो वाटर कूलर लगने जा रहा है। उन्होंने बताया इस सत्र में छह ऐसे वाटर कूलर अलग – अलग स्थानों पर लगाने का लक्ष्य है जिसमे सदर अस्पताल और बस्ताकोला गायत्री मंदिर को चिन्हित किया गया है।
मौके पर जिंदल परिवार से दीपक जिंदल एवम उनकी धर्मपत्नी अनिशा जिंदल,मारवाडी युवा मंच धनबाद कोल सिटी शाखा अध्यक्ष विकाश पटवारी,झारखंड मारवाडी युवा मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष विवेक लिल्हा ,प्रांतीय संयोजक मेट्रोमोनियल एवम समाज सुधारक पंकज भुवानिया सचिव नीरज,अग्रवाल कोषाध्यक्ष,राकेश अग्रवाल, संयोजक आशीष बंसल, उपाध्यक्ष राजेश केजरीवाल, ,कन्हिया केजरीवाल , शिव शंकर चौधरी ,प्रिंस कथूरिया, संजय पटवारी ,मंदिर कमीटी अध्य्क्ष मनोज बर्णवाल मनु सिंह ,रमेश राजा, डब्लू लाल, बबलू और सभी शाखा सदस्यों के साथ पूरे मंदिर कमेटी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी