धनबाद आज अखिल भारतीय भुईयां समाज कल्याण समिति की एक बैठक शाहिद बढ़न दास जी स्मारक के प्रांगण कतरास में किया गया
इस बैठक में मुख्य रूप से इस वर्ष (2022) में मैट्रिक एवं इंटर में हमारे समाज के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रतिभा सह सम्मान समारोह करने का निर्णय लिया गया, यह समारोह पुटकी प्रेम नगर में स्थित श्रमिक कल्याण क्लब पुटकी में दिनांक 31/7/2022 को रविवार सुबह 10:00 बजे से किया जाएगा समाज के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को सलाह दिया जाता है कि अपने अपने क्षेत्र में इस वर्ष में हुए उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं एवं उनके माता-पिता की सूची 28 जुलाई तक निम्न तालिका के अनुसार एकत्रित करके अधोहस्ताक्षरी को सूचित करें, या व्हाट्सएप के माध्यम से सूचित करें 7488135842,911317 9617,
निम्न तालिका
1 छात्र/ छात्रा का नाम
2 माता/ पिता का नाम
3 कक्षा ( जिस वर्ग में उत्तीर्ण हैं)
4 पता
5 मोबाइल नंबर इत्यादि के साथ अविलंब सूचित करने का कष्ट करें बैठक में उपस्थित इंद्रदेव भुईयां (जिला महामंत्री), राम लखन राम (जिला सचिव), राजेंद्र प्रसाद (वर्तमान पार्षद वार्ड नंबर 5), राजु कुमार भुइया(अध्यक्ष धनबाद प्रखंड) राजकुमार दास (सचिव बाघमारा प्रखंड) किस्मत कुमार ऋषि (कोषाध्यक्ष बाघमारा प्रखंड) कुलेश्वर जी, निरंजन भुइयां, शंकर भुइया, रत्नेश भुइया, प्रमोद भुइया, राहुल कुमार, अशोक भुईयां, भोला भुइया, इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित थे
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव