धनबाद: ऐसा कोई सगा नही जिसे अरूप चटर्जी ने ठगा नही जीजा हो या साले जानिए पूरा मामला

ऐसा कोई सगा नहीं जिसे अरूप ने ठगा नहीं”…पूर्व जिप अध्यक्ष रोबिन गोराई ने अरूप चटर्जी पर धोखाधड़ी कर रुपये ठगने का लगाया आरोप.. कालूबथान ओपी में की शिकायत..कहा साला और बहनोई दोनों को NEWS 11 के मालिक अरूप ने चिट फंड नन बैंकिंग के जरिए चूना लगाया…


धनबाद (DHANBAD) न्यूज़ 11 भारत के मालिक अरूप चटर्जी का दिन प्रतिदिन काले कारनामे उजागर हो रहें है.

चिट फंड नन बैंकिंग कंपनी केयर विजन के निदेशक अरूप साले व बहनोई दोनों को चूना लगाया..
कहा गया कि कंपनी द्वारा सर्टिफिकेट आएगा उसके पश्चात आपको सर्टिफिकेट मिल जाएगा इसी तरह का लगातार बहाना करता रहा.. कुछ वर्षों के बाद कंपनी धनबाद छोड़ कर भाग गया उसके पश्चात मैने इसकी मौखिक शिकायत धनबाद के बैंक मोड़ा थाना प्रभारी राम प्रवेश जी से किया जहां अरूप चटर्जी को बुलाया गया और डेढ़ लाख रुपये का एक चेक दिया गया पर वह भी चेक बाउंस हो गया.इसी तरह मेरे साला संजय गोराई को भी झांसे में लेकर 07 लाख 11 हजार रुपये कम्पनी में जमा करवाये वह भी रुपये आज तक मिला नहीं,
धनबाद के पूर्व जिप अध्यक्ष रोबिन गोराई ने अरूप पर लगाया ठगी का आरोप..कालूबाथान ओपी में दर्ज़ कराई FIR..
धनबाद जिला के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन चन्द्र गोराई ने अरूप चटर्जी के खिलाफ ठगी का शिकायत कालूबथान ओपी में दर्ज कराई है.. श्री गोराई ने अपने लिखित आवेदन में कहा है कि वर्ष 2012 के मार्च महीने में न्यूज़ 11 भारत के मालिक अरूप चटर्जी के कहने पर उनके आदमी मेरे पास आया और केयर विजन चिटफंड कंपनी के बारे में मुझे तरह-तरह के प्रलोभन देकर विश्वास में लेकर 05 मार्च 2012 को मुझसे दस लाख रुपये लिए इस संदर्भ में मुझे किसी तरह का सर्टिफिकेट एवं रिसीविंग नहीं दी गई..

रोबिन के अनुसार..अरूप चटर्जी पर धोखाधड़ी और चेक बाउंस के और भी कई मामले..
चटर्जी ने झारखण्ड के सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बनाकर करोड़ों रुपया अर्जित किए हैं जिसकी शिकायत लेकर कालूबथान ओपी में मामला दर्ज कराई है। इस मामले में कालूबथान ओपी प्रभारी मुकेश कुमार राउत ने बताया कि पूरा मामला नॉन बैंकिंग कंपनी से जुड़ा हुआ है जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है..


NEWS 11के मालिक अरूप चटर्जी फ़िलहाल धनबाद के कोल कारोबारी राकेश ओझा से 11लाख रंगदारी मांगने के आरोप में धनबाद जेल में बंद है…
गौरतलब है कि धनबाद कोयला व्यवसायी राकेश कुमार ओझा को धमकाने व रंगदारी वसूली के मामले को लेकर अरूप चटर्जी धनबाद जेल में बंद है ..झारखंड के दूसरे जिलों में उन पर धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं.. धीरे धीरे सभी मामले खुल रहें है.. पुलिस तफ्तीश कर रही हैं।



बलियापुर स्थित आमटाल मुखिया संजय कुमार के साथ रांची स्थित डोरंडा निवासी न्यूज़ 11 भारत चैनल के मालिक अरूप चटर्जी व रांची के ही केयर विजन इंफ्रास्ट्रक्चर एंड एग्रोटेक लिमिटेड नामक कंपनी के डायरेक्टर एवं स्टाफ द्वारा उनसे 7 लाख 11 हजार 500 सौ रुपए की ठगी किए जाने का आरोप लगाते हुए बलियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया है। दर्ज प्राथमिकी में रांची स्थित डोरंडा निवासी अरूप चटर्जी एवं उक्त कंपनी के डायरेक्टर एवं स्टाफ को नामजद अभियुक्त बनाया गया है..
मुखिया संजय कुमार गोराई का आरोप है कि वर्ष 2012 में रांची स्थित डोरंडा निवासी अरूप चटर्जी एवं केयर विजन इंफ्रास्ट्रक्चर एंड एग्रोटेक लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर एवं स्टाफ सभी आमटाल स्थित उनके घर आए और अरूप चटर्जी एवं उनके साथ आए कंपनी के लोगों द्वारा उन्हें तरह तरह का प्रलोभन देकर उसे अपने विश्वास में ले लिया..
फिर 24 फरवरी 2012 को मामले के आरोपी अरूप चटर्जी एवं उनके अन्य साथी आमटाल स्थित उनके घर पर आए इस दौरान उन लोगों के प्रलोभन के चंगुल में फंस गए। इस मामले में बलियापुर थाना में केस नंबर 132/22 कांड अंकित हो गया है..

Related posts