धनबाद कतरास तेज बहादुर मेमोरियल हॉल में आज केसरवानी वैश्य सभा द्वारा धूमधाम से मनाया गया. सावन महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन जिला महामंत्री विनोद केसरी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके पूर्व समाज के लोगों ने कश्यप ऋषि जी की पूजा अर्चना की. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की धर्मपत्नी श्रीमती सावित्री देवी एवं गोविंदपुर एरिया 3 के क्षेत्रीय प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक अरुण कुमार केसरी उपस्थित थे.सावन महोत्सव को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सावित्री देवी ने समाज के लोगों को सावन की बधाई देते हुए कहा ऐसे आयोजन से महिलाओं एवं बच्चों के प्रतिभा उभरते हैं.सावन महोत्सव में बच्चे रंग बिरंगी कपड़ों में ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.अंताक्षरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.आराधना म्यूजिक ग्रुप बहरा कुदर के कलाकारों ने श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया.पिकी केसरी ने कृष्ण भक्ति की शानदार भजन प्रस्तुत की.मौके पर केसरी समाज के अध्यक्ष संतोष केसरी, महामंत्री दीपक केसरी, महेंद्र केसरी,ऋषि कांत केसरी, नीरज केसरी, राजेश केसरी, मुकेश केसरी, अरुण केसरी,संजय केसरी, अमन केसरी, लखन केसरी,मुकेश केसरी, श्रीमती सुनैना केसरी, रश्मि केसरी,वंदना केसरी, महिमा केसरी,मीना केसरी,सरिता केसरी,नीतू केसरी, ज्योति केसरी आदि उपस्थित थे.