झरिया:कारगिल विजय दिवस के मौके पर झरिया में निकाला गया 51 फूट का तिरंगा यात्रा


झरिया देश के लिए गौरवशाली विजय होने पर देशवासियों के लिए एक गौरव की बात हुई । मंगलवार को झरिया भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह के नेतृत्व में कारगिल विजय दिवस पर तिरंगा यात्रा निकाला गया । देश भक्ति गीत की धुनपर 51 फीट लंबा तिरंगा लिए हर कदम बढाते रहे देश प्रेमी ।इस दौरान भारी संख्या में पार्टी नेताओं, युवक, महिलाएं वाहन व पद यात्रा के दौरान हाथ में तिरंगा लिए नगर भ्रमण किया । समर्थकों ने जय श्री राम का उद्घोष किया । कहाकि कारगिल युद्ध जिसे ऑपरेशन विजय के नाम से भी जाना जाता है। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा झरिया विधानसभा की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गयी। 26 जुलाई को कतरास मोड़ कार्यालय से झरिया बाजार होते हुए चिल्ड्रन पार्क के पास यात्रा समाप्त हुआ।
इस दौरान भाजपा नेता जिलाअध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह, राजकुमार अग्रवाल, विष्णु त्रिपाठी,
अरिंदम बनर्जी, नगर अध्यक्ष अरुण साव, दिलीप भारती, उमेश यादव, सुमन अग्रवाल, अखिलेश सिंह, स्वरूप भट्टाचार्य, बाबू जॆना, रंजीत रवानी, जीतन सिंह, रामप्रकाश सिंह, मनू सिंह, अनिल, श्रवण राम,अभिषेक सिंह,जितेंद्र प्रसाद,दीपक बाउरी, शुभम चौबे,अनिकेत सेनगुप्ता,मनोज यादव
सहित भारतीय जनता पार्टी के सैकडों कार्यकर्ता सुबह से कतरास मोड़ कार्यालय से कतरासमोड स्थित कार्यालय जुटने लगे। साथ ही समर्थकों मे तिरंगा यात्रा में शामिल हुए ।

Related posts