धनबाद: भाकपा माले के केन्द्रीय कमिटी व पोलित ब्यूरो सदस्य कॉ. डी. पी. बक्शी की चौथी शहादत दिवस मनाई गई

धनबाद: भाकपा माले के केन्द्रीय कमिटी व पोलित ब्यूरो सदस्य कॉ. डी. पी. बक्शी की चौथी शहादत दिवस मनाई गई कॉ. डी. पी. बक्शी की फोटो पर माल्यार्पन व पुष्पांजलि करते हुए कार्यक्रम कि शुरुआत कि गई उसके बाद कॉं डी. पी. बक्शी के याद मे दो मिनट का मौन रखा गया मौके पर मौजुद जिला सचिव कॉ. कार्तिक प्रसाद के द्वारा कॉ. डी. पी. बक्शी के जीवन पर प्रकाश डाला गया उन्होने बताया कि कैसे कॉ. डी. पी. बक्शी ने बहुत सारी परेशानीयों की सामना करते हुए पार्टी को अपना योगदान दिया और सभी वक्ताओ ने कॉं डी. पी बक्शी को याद करते हुए कहा की आज के मौजूदा परिवेश मे कॉ. डी. पी बक्शी के सपनो को पुरा करने के लिए हर संभव प्रयासरत होने की जरुरत है कॉ. डी.पी. बक्शी का झारखंड के प्रति और खासकर धनबाद से काफि लगाव था मौके पर धनबाद नगर कमिटी सचिव कॉ. नकूलदेव सिंह, जिला सचिव कॉ. कार्तिक प्रसाद, कॉ. सरोज देवी, मंजू देवी, सोनी देवी, कॉ.मधेश्वर जी,जमुना प्रसाद ,ज्ञानोदय गोर्की , अजरानी निशानी राजेश जी आदी मौजूद थे

Related posts