धनबाद निरसा जामताड़ा रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में 24 परह का हरि सकीर्तन जो हर साल के भांति इस साल भी सावन के कृष्ण पक्ष में हो रहा है, धनबाद सिंदरी से आए ब्यास कृष्णा एवं अशोक, सीताराम बाबा, गोविंद, अजीत हलधर, और राजा राम ने कीर्तन कर लोगों को आनंदित कर दिया है, मंदिर के सेवक श्यामल चक्रवर्ती ने बताया पिछले 2 सालों से कॉरोना काल को लेकर मंदिर का सभी कार्यक्रम ना होने से लोगों में रोष देखा गया, आप लोग आनंदित होकर पूजा पाठ में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, यह हम सभी के लिए खुशी की बात है, मंदिर कमेटी के लोगों ने भी खुशी जाहिर की है, 24 प्रहर हरि संकीर्तन मंगलवार सुबह 8:00 बजे से शुरू हो बुधवार को दोपहर 12:00 बजे से महाप्रसाद वितरण का आयोजन रखा गया है, मौके पर मंदिर कमेटी सदस्य टूटू वैश्य, जगदीश पोद्दार, रवि पोद्दार, हरि अग्रवाल, मुखिया रोबिन धीवर, विश्वनाथ रूहिदास, निखिल गोराई, संजीत बर्मन, लव कुश, सुनील गोराई, राजकुमार अग्रवाल, वुहली अग्रवाल, दयामई कर्मकार, नाडु चक्रवर्ती, रामेश्वर सिंह, श्रीनाथ यादव, विजय कुमार, नागेंद्र सिन्हा, दाहुर यादव, उत्पल सरकार, अविनाश शुक्ला, और भी बहुत से लोग उपस्थित थे l
ब्यूरो चीफ विजय शर्मा
झारखंड
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी