उरमा से लेदाहेरिया को जोड़ने वाला पुल जो एक साल (2021) को बरसात में टूट गया था।जिसको आज समाज सेवी एवं लेदाहेरिया पंचायत के मुखिया श्री अशोक कुमार महतो जी एवं केलीयासोल प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 27 के जिला परिषद सदस्य श्रीमती रेखा महतो जी के द्वारा मिट्टी भराई का काम शुरू कर दिया गया। जिसमें उक्त पुल पर 1 से 2 दिनों के अंदर आवागमन करने के लिए तैयार हो जाएगा। उक्त कार्य को कराने के लिए प्रमुख व्यक्ति उरमा पंचायत के मुखिया श्री समीम अंसारी जी, अजमल अंसारी जी, एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

