सोनिया गांधी व राहुल गांधी की लोकप्रियता से मोदी सरकार हतोत्साहित।मोदी सरकार जब-जब डरती है,ईडी को आगे करती हैं:ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह


धनबाद :बुधवार को धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान,जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में रणधीर वर्मा चौक पर मोदी सरकार के इशारे पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी की अध्यक्षा सोनिया गांधी से लगातार पूछताछ किए जाने को लेकर शांतिपूर्ण सत्याग्रह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मौके पर जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि ज्ञात हो कि देश को गुमराह करने के लिए आए दिन मुद्दों को भटकाने की राजनीति की माहिर मोदी सरकार बदले की भावना में अंधी हो गयी है इस बार उन्होंने एक ‘‘कायराना व डरपोक साजिश रची है। नेशनल हेराल्ड मामले में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी व राहुल गांधी को बारी-बारी से प्रवर्तन निदेशालय (ई डी) का उपयोग करते हुए पूछताछ कर अपनी विफलताओं को छुपाने के साथ-साथ लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम कर रही है,काँग्रेस पार्टी एक सजग राजनैतिक दल है,पार्टी कानून एवं संविधान सम्मान करती है इसलिए हम बदनीयती से की गयी इस कारवाई का विरोध करते हैं। ईडी के माध्यम से सोनिया गांधी व राहुल गांधी से बारी-बारी से पूछताछ कर उनके छवि को धूमिल करने के साथ-साथ मोदी सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने का काम कर रही है।
आगे श्री सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय सोनिया गांधी, राहुल गांधी और हमारे नेतृत्व का इरादा बड़ा स्पष्ट है। इरादा स्पष्ट रूप से यह सुनिश्चित करने का है कि नेशनल हेराल्ड,जो कांग्रेस पार्टी की विरासत का प्रतीक है, उसके मूल्य हमेशा जीवित रहें और हमारे आदर्शों और सिद्धांतों को व्यक्त करने में नेशनल हेराल्ड हमारी आवाज बना रहे।
आगे श्री सिंह ने कहा कि जब-जब मोदी डरता हैं,ईडी को आगे करता हैं, सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी की लोकप्रियता को देखकर मोदी सरकार हतोत्साहित हैं,हमारे नेता सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के छवि को धूमिल करने के लिए केंद्र सरकार तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं एवं मोदी सरकार के विरुद्ध एवं इनकी विफलता पर जब भी विपक्ष के द्वारा आवाज उठाया जाता है,उनके द्वारा अपने तीन तोता में किसी एक तोता को उड़ा दिया जाता है एवं विरोधियों पर भय का माहौल पैदा करने का काम करती है पर इससे कांग्रेस पार्टी न डरी है न डरेगी,झुकी है न झुकेगी,यह सत्य की लड़ाई है। सत्य की हमेशा विजय हुई है और इस बार भी होगी। सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी और कांग्रेस नेतृत्व इस ‘अग्निपरीक्षा’ से और ओजस्वी होकर उभरेंगे।
मौके पर पूर्व मंत्री सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है,देश में उन्होंने ईडी,सीबीआई ओर इन्कम टैक्स का उपयोग कर अपनी विफलताओं को छुपाने की प्रयास कर रही है, मोदी सरकार की विफलता के कारण देश में गरीब,मजदूर,किसान,बेरोजगार युवा,महिलाएं एवं तमाम सभी वर्ग त्रस्त एवं परेशान हैं,मोदी सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने के उद्देश्य से तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है,ऐसी विफल केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने की दरकार है।
मौके पर मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो,मदन महतो,बीके सिंह,रामप्रीत यादव,मनोज यादव,अनवर शमीम,संजय महतो,जाहिर अंसारी,डीके सिंह,गोपालकृष्ण चौधरी,अब्दुल करीम अंसारी,नवनीत नीरज,संजय जायसवाल,रवि चौबे,जितेश सिंह,संजयसिंह चौधरी,पिंटु तुरी,रोहित वाही,अशोक प्रकाश लाल,वीरेन्द्र गुप्ता,पप्पु कुमार तिवारी,गंगा वाल्मिकी,बब्लु दास,कामता पासवान,जावेद रजा,हरेंद्र शाही,बबिता शर्मा,गुड़िया देवी,प्रभाकर नोनिया,वासुदेव ठाकुर,सत्यानंद पांडे,महेश शर्मा,राहुल राज,विनोद शर्मा,माली गोप,मनोज घोष,सुखदेव हांसदा,अरुण मंडल,अशोक दत्ता,मुस्लिम अंसारी,बृजनंदन प्रसाद,प्रमोद तुरी,तपन सरकार,चंद्रिका चौहान,राकेश पासवान,वीरेंद्र पासवान,शौकत खान,शाहिद परवेज,वाय पी दत्ता सहित सैकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Related posts