श्रम कानूनों में बदलाव एवं निजीकरण का खुलकर होगा विरोध:विनय कुमार सिन्हा।
धनबाद: शनिवार को भारतीय मजदूर संघ का दो दिवसीय मंथन शिविर धनबाद में शुरू हुआ। बैठक में मौजूदा समय में देश में श्रम कानूनों में हो रहे संशोधन पर भी विचार-विमर्श किया जा रहा है। भारतीय मजदूर संघ के पूर्वी क्षेत्र बिहार,पश्चिम बंगाल,उड़ीसा एवं झारखंड के पदाधिकारियों की बैठक हो रही है।
वीडियो से बात करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री विनय कुमार सिन्हा ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा श्रम कानूनों में किए जा रहे परिवर्तन, कोल इंडिया सेंटर वेज बोर्ड के गठन में मनमानी,सार्वजनिक क्षेत्र के शेयरों की खुले बाजार में बेचने,उनका निजीकरण करने, खाद्दान्न पर जीएसटी लगाने समेत सभी कार्यों का बीएमएस विरोध करती है। इन सभी सार्वजनिक इकाइयों का निजीकरण करने उनका आईपीओ लाने के बजाए अपने स्टेकहोल्डर के साथ बैठकर निजीकरण एवं आईपीओ लाने के बजाय उसके विकल्पों पर विचार करना चाहिए।