![](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/q_glossy,ret_img,w_498,h_321/https://azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2022/07/FB_IMG_1659202911063.jpg)
झारखंड : कांग्रेस नेता एवं विधायक जो हमेशा चर्चा मे रहने वाले है, राजनीति में बड़बोलेपन के लिए प्रख्यात जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी अपने अन्य दो विधायकों के साथ बंगाल पुलिस के तीखे सवालों का सामना कर रहे हैं। बंगाल पुलिस इनकी गाड़ी से भारी मात्रा में नगद रुपया जब्त की है। रुपये भी इतने मिले है कि रुपया गिनने के लिए मशीन का सहयोग लिया जा रहा है।
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, खिजरी के विधायक राजेश कच्छप और कोलेबिरा के विधायक नमन विक्सल एक ही गाड़ी से कोलकाता जा रहे थे। पांचला थाना क्षेत्र के रानी हटी मोड़ के पास बंगाल पुलिस चेकिंग लगाए हुए थी। पुलिस ने विधायको की गाड़ी को रोका जब जांच किया तो उनकी आंखे फटी की फटी रह गई। गाड़ी में बेहिसाब नगद रुपए थे। पुलिस पूछताछ कर रही है, रुपया गिनने के लिए बैंक से मशीन का सहयोग मांगा गया है, जिसे अनगिनत रुपया को मशीन से गिना जा सके.
![](https://i1.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.03.05-PM.jpeg)
![](https://i2.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.05.18-PM-1024x261.jpeg?resize=1024%2C261)