धनबाद: बुधवार को धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान मे जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर 9 अगस्त से 14 अगस्त 2022 तक जिला में आयोजित 75 किलोमीटर लंबी पदयात्रा को सफल बनाने एवं आगामी 5 अगस्त 2022 को जिला मुख्यालय में महंगाई बेरोजगारी जीएसटी बढ़ोतरी के विरोध प्रदर्शन एवं गिरफ्तारी देने संबंधित कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय में आवश्यक बैठक आयोजित की गई।
जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि देश की आजादी की 75 वी वर्षगांठ के शुभ अवसर पर दिनांक-09 अगस्त से 14 अगस्त 2022 तक राज्य के सभी जिलो में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 75 किलोमीटर लंबी पदयात्रा कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर सभी जिलों को निर्देशित किया गया है,इसी क्रम में धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान,धनबाद जिला में 75 किलोमीटर लंबी पदयात्रा कार्यक्रम आयोजित की गई हैं ,जिसका रुट-निर्धारण की गई है।
धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वधान मे भारत जोड़ो अभियान कार्यक्रम जिसमे 10 अगस्त को
पूर्वाहन 10:00 बजे वीर कुंवर सिंह मैदान सिंदरी से कार्यक्रम आयोजित कर भारत जोड़ो अभियान की शुरुआत होगी, सिंदरी से पदयात्रा करते हुए चासनाला,डिगवाडीह,फूसबंगला,बनियाहीर होते हुए झरिया पहुंचेगी एवं झरिया में रात्रि विश्राम होगा 11 अगस्त को
झरिया से पदयात्रा प्रारंभ होगी और कतरासमोड़,भगतडीह,वस्ताकोला,धनसार होते हुए धनबाद पहुंचेगी एवं धनबाद में रात्रि विश्राम होगी। 13 अगस्त को धनबाद से केंदुआ-करकेंद,लोयाबाद,सिन्दरा,सिजुआ होते हुए कतरास पहुंचेगी और कतरास में रात्रि विश्राम होगी। 14 अगस्त को कतरास से छाताबाद, भटमुरना, सोनारडीह,खरखरी,फुलारीटाॅड होते हुए बाघमारा बाजार पहुंचकर वहां कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की जाएगी। आगे श्री सिंह ने कहा कि जिला मुख्यालय में आगामी 05 अगस्त 2022 को महंगाई,बेरोजगारी,जीएसटी बढ़ोत्तरी के विरोध में धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित की गई एवं उक्त कार्यक्रम में सभी कांग्रेसजन धरना प्रदर्शन के उपरांत थाना में अपनी गिरफ्तारी देंगे।
आगे श्री सिंह ने उक्त कार्यक्रम को लेकर जिला के सभी सम्मानित कांग्रेसजनों,माननीय पूर्व सांसद,विधायक,पूर्व विधायक,प्रदेश के पदाधिकारीगण जिला कांग्रेस के सभी पदाधिकारीगण,सभी मंच-मोर्चा के जिला अध्यक्षों,सभी प्रखंड/नगर अध्यक्षों/कार्यकारी अध्यक्षों एवं तमाम वरिष्ठ कांग्रेसजनों एवं पार्टी के सभी जुझारू साथियों एवं कार्यकर्तागन से आग्रह है कि उक्त कार्यक्रम में आप सभी नेतागण भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रतिदिन अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र वर्मा,मदन महतो,सुल्तान अहमद,मुख्तार खान,राजेश्वर यादव,मनोज सिंह,मनोज यादव,संजय महतो,राजू दास,माधव सिंह,नवनीत नीरज,अशोक प्रकाश लाल, पिंटु तुरी,रामदुलारी देवी,पप्पू कुमार तिवारी,बब्लु दास,जयप्रकाश चौहान,शहजाद हुसैन,मनोज कुमार हाडी,प्रदीप पांडे,हरेंद्र साही,प्रमोद चंद्रवंशी,नाजीम आलम,आसिफ रजा,मनोज घोष,सत्यानंद पांडे,भोला सिंह,रामजी भगत,रमेश राय,रविरंजन सिंह,आशिश सिन्हा,ओमशंकर दुबे,राकेश पासवान,अजय पांडे सहित दर्जनों कांग्रेसजन उपस्थित थे।
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव