धनबाद :आज नावागढ़ बस्ती के नया प्राथमिक विद्यालय (मोदक टोला) के प्रांगण में देश की आजादी के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य पर भारत सरकार की ओर से आयोजित हर घर तिरंगा अमृत महोत्सव मनाने को लेकर मुखिया समीर लाला की अध्यक्षता में बैठक की गई। अपनी संबोधन में मुख्य रूप से जिला सांसद प्रतिनिधि रामा शंकर तिवारी ने कहा कि गांव कस्बों के छात्र छात्राओं में आजादी के संघर्ष, बलिदान और वीरगाथाओं के प्रति देशभक्ति एवं देशभावना जागृति हेतु संस्कृतिक कार्यक्रम सभी विद्यालयों में करानी चाहिए। श्री तिवारी ने आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए सबों से अपने-अपने घरों में तिरंगा झंडा लगाने के लिए आग्रह किया है। बांसजोड़ा पंचायत के मुखिया समीर कुमार लाला ने कहा कि इस बार की अमृत महोत्सव ऐतिहासिक होगी। जिससे तिरंगे की आन-बान और शान बरकरार बनी रहे। खरखरी पंचायत के मुखिया कुंदन कुमार रजक अपना वक्तव्य रखते हुए आसपास के क्षेत्रों में अमृत महोत्सव को लेकर जागरूकता अभियान चलाने की बात कही। वहीं तारगा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्री कैलाश रवानी और बांसजोड़ा पंचायत के उप मुखिया प्रतिनिधि श्री उत्तम सोनार, समाजसेवी मनोज कुमार रवानी ने अपना पूर्ण समर्थन देते हुए आजादी के इस महोत्सव को सभी पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की कि सभी अपने अपने क्षेत्र में अमृत महोत्सव को ऐतिहासिक और यादगार बनाने में सहयोग करें। आगामी 13 अगस्त को स्कुल परिसर में चित्रकला प्रतियोगिता एवं देश भक्ति संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई है। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापक प्रदीप मोदक, सहायक अध्यापक अनीता देवी, सुमीत आर्यन मोदी, गुंजन लाला, मनोज रवानी, विक्रम सोनार एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं तथा उनके अभिभावक गण शामिल थे।
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव