जोगता थाना परिसर मे बुधवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई . बैठक में मुहर्रम का त्योहार मिल – जुलकर भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्वक मनाने का सभी ने निर्णय लिया . बैठक मे शामिल शांति समिति के सदस्यो ने कहा कि अखाड़ा निकालने के संबंध में सरकार की ओर से जारी की गयी गाइडलाइंस का हर हाल मे पालन किया जाना चाहिए . बैठक का संचालन शकिल अहमद ने किया . मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष इन्द्रजीत पासवान वरिष्ट काग्रेसी नेता भोला राम , सुरेश महतो , मोहन लाल नोनिया , इन्द्रदेव भुईयॉ , सुदर्शन सिंह , विकास सिंह , समाजवादी नेता केवी सहाय , अमजद हुसैन , मजहर अंसारी , निरज गुप्ता , सैया आलम , असगर मियां , मो नासिर , असमुद्धीन असारी , अनशरूल हक , सोवराती मियां , हबीब अंसारी , सुलतान अहमद , विजय भर , मो रियाज ,मुकेश गुप्ता पप्पू खान सहित अन्य शामिल थे .
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी