ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के साथ मंडल रेल प्रबंधक की स्थाई वार्ता तंत्र की दो दिवसीय बैठक की शुरुआत गुरूवार को मंडल सभागार में हुई. रेल प्रशासन पक्ष की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष बंसल ने तथा कर्मचारी पक्ष का नेतृत्व ईसीआरकेयू के केन्द्रीय अध्यक्ष सह धनबाद मंडल पी एन एम प्रभारी कॉम डी के पांडेय ने किया. बैठक का संचालन वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी श्री जयप्रकाश सिंह तथा सहयोग सहायक कार्मिक अधिकारी श्री नीरज कुमार ने किया.
स्थाई वार्ता तंत्र की इस 39 वीं बैठक में कर्मचारी पक्ष को रखते हुए अध्यक्ष कॉम डी के पांडेय ने कहा कि मंडल हर वर्ष माल लदान एवं राजस्व अर्जित करने के क्षेत्र में लगातार वृद्धि कर रहा है लेकिन कर्मचारियों को दी जानी वाली सुविधाओं में भारी कटौती की जा रही है. यह चिंताजनक स्थिति है. ईसीआरकेयू प्रतिनिधियों ने मंडल के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान की मांग रखी :-
– सिगनल व दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों के रात्रि भत्ते, यात्रा भत्ते तथा राष्ट्रीय अवकाश भत्ते की कटौती के प्रति कड़ा विरोध जताते हुए पूरे भुगतान की व्यवस्था हो.
– रनिंग कर्मचारियों के कार्य के लिए निर्धारित किमी का भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया जाए.
– स्पाउज ग्राउंड स्थानांतरण प्रक्रिया को कार्यरूप देने की दिशा में प्रशासन जल्द कार्यवाही करे.
– धनबाद लोको शेड (मैकेनिकल पावर) के वे कर्मचारी जो ब्रेकडाउन में कार्यरत हैं, उन्हें कैरिज एंड वैगन धनबाद डिपो में कार्य के लिए भेजा जा रहा है,जो किसी भी दृष्टिकोण से सही नहीं है. इसे तुरंत रोकने की मांग उठाई गई.
– मंडल रेलवे अस्पताल तथा मंडल स्थित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी कमी की जानकारी देते हुए गंभीर चिंता जताते हुए इसे उपलब्ध कराने की मांग रखी.
– धनबाद मंडल अस्पताल में वाह्य रोगियों और उनके आश्रितों को विश्राम के लिए वाशरूम युक्त विश्राम हॉल, आउटडोर मरीजों के बैठने के लिए पर्याप्त संख्या में कुर्सियों की व्यवस्था की जाए.
– सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर एम्बुलेंस, एक्सरे और पैथोलॉजी जांच की सुविधा उपलब्ध कराने आदि की मांग पर व्यापक चर्चा की गई.
– हजारीबाग स्थित आरोग्य अस्पताल, वाराणसी के हेरिटेज अस्पताल, रांची के रानी चिल्ड्रेन, रामप्यारी अस्पताल सहित आंख के अस्पताल से रेफरल अनुबंध प्रक्रिया करने की मांग रखी ताकि रेल कर्मचारियों को आकस्मिक एवं गंभीर बीमारियों में ईलाज के लिए चिंता जनक स्थिति का सामना नहीं करना पड़े.बैठक में ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, केन्द्रीय संगठन मंत्री पी के मिश्रा, केन्द्रीय कोषाध्यक्ष ओ पी शर्मा, सी पी पांडेय, वी के डी द्विवेदी, अजीत कुमार, बी बी सिंह, सुनील कुमार सिंह, आर एन चौधरी,नेताजी सुभाष, टी के साहु, ए के दा, बसंत कुमार दूबे, आई एम सिंह, बी के झा,ए के तिवारी, चंदन शुक्ला, ए के पांडेय, सोमेन दत्ता तथा महिला प्रतिनिधि श्रीमती मीना कुंडू उपस्थित रहे।उपरोक्त जानकारी ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के मीडिया प्रभारी एनके खवास द्वारा दिया गया।