रांची: कांग्रेस विधायक के निलंबन को वापस लेने के मांग को लेकर भाजपा विधायक राज सिन्हा ने पकड़ लिया स्पीकर का पैर



रांची। झारखंड विधानसभा मानसून सत्र के पांचवे दिन सदन के बाहर एक अनोखा नजारा देखने को मिला। कार्यवाही शुरू होने के पहले स्पीकर के कक्ष बाहर भाजपा के विधायकों का धरना देखने को मिला। इतना तो ठीक था लेकिन जैसे ही स्पीकर रबींद्र नाथ महतो सदन में जाने के लिए अपने कक्ष से निकले वैसे ही भाजपा विधायक राज सिन्हा स्पीकर के पांव पकड़ लिया। राज सिन्हा ने विधानसभाअध्यक्ष के पांव पकड़े और भाजपा विधायकों के निलंबन को वापस लेने आग्रह किया। इसके बाद स्पीकर ने मुस्कुराते हुए उनके आग्रह को मानते हुए निलंबन वापस लेने का आश्वासन दिया। इसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू होने के तुरंत बाद स्पीकर ने सदन से निलंबित भाजपा के चारों विधायक भानू प्रताप शाही, ढुल्लू महतो, जयप्रकाश पटेल और रणधीर सिंह के निलंबन वापस करने की घोषणा की।

Related posts