आज 4 अगस्त को निरसा पंजाबी मिलन की पवित्र प्रांगण में पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी का जन्मोत्सव वृक्षारोपण, एवं जड़ी-बूटी वितरण के साथ मनाया गया, आज पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी 50 वर्ष के हो गए, इन्होंने विश्व सहित भारत में आयुर्वेद को जन जन तक पहुंचाएं, अनेकों जड़ी बूटियों पर रिसर्च किया एवं पतंजलि के माध्यम से दवा के रूप में सभी आरोग्य केंद्रों पर उपलब्ध करवाएं ताकि फिर भारत योग और आयुर्वेद में विश्व गुरु बने और सभी भारत वासियों को आयुर्वेद का लाभ इन दवाओं के माध्यम से मिल सके अब जरूरत है फिर से हमें हर एक आंगन में तुलसी का पौधा ,एलोवेरा ,आंवला, गिलोय, पत्थरचट्टा, नीम, अकरकरा, निर्गुंडी, अश्वगंधा का पौधा हो जो सभी बीमारियों में रामबाण का काम करें और हम दवाओं के चंगुल से अपने आप को बचा सके निरसा पंजाबी मिलन के प्रांगण में सभी औषधीय पौधों का निशुल्क वितरण किया गया एवं इसके गुण को बताए गए, औषधीय पौधों के वितरण कार्यक्रम में विशेष रूप से निरसा प्रखंड प्रभारी मनोज सिंह एवं यज्ञ प्रभारी रविंद्र प्रधान ने प्रकाश डाला, जड़ी-बूटी वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से रविंद्र प्रधान, कन्हैया प्रसाद, हराधन पाल, मुन्ना प्रसाद, विजय विशाल, जसपाल सिंह, रंजीत साव, पंकज दरुका, सुशील अग्रवाल,तरुण अग्रवाल, बंटी सिंह, नवल, रवि साव, उपेंद्र सिंह, क्षमा मिश्रा, कमलावती देवी, मधु गोयल, मुन्नी देवी, लाक्षो देवी, रेनू देवी, स्वाति, संध्या, निशि, इत्यादि उपस्थित रहें,
Related posts
Dhanbad:उपायुक्त ने किया नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन का निरीक्षण
Dhanbad:उपायुक्त ने किया नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन का निरीक्षणधनबाद:उपायुक्त ने लिया माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा
उपायुक्त ने लिया माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजाधनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी गेट पर अवैध गतिविधियाँ और प्रशासन की निष्क्रियता
धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी गेट पर अवैध गतिविधियाँ और प्रशासन की निष्क्रियता