चंदनकियारी बरमसिया अंतर्गत गोवाई नदी अरिता बालू घाट में की कार्रवाई

अवैध सुरंगों को खनन विभाग ने किया बंद*


बोकारो ।गुरुवार को चंदनकियारी बरमसिया आउट पोस्ट अंतर्गत गोवाई नदी अरिता बालू घाट का छापेमारी खान निरिक्षक बोकारो, बरमसिया ओ.पी. प्रभारी एवं पुलिस बल के साथ किया।
टीम द्वारा उक्त बालू घाट पर बालू का उठाव नहीं हो इसके लिए अवैध मुहाने (सुरंग) को जेसीबी के माध्यम से ट्रेंच कटिंग (बंद) किया गया।

Related posts