झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) द्वारा रक्षा बंधन के अवसर पर गोविंदपुर के समूह से जुड़ी महिलाओं को प्रशिक्षित कर राखी बनाकर बेचने के लिए मंच प्रदान किया जा रहा है।
प्रोड्यूसर ग्रुप अध्यक्ष पुनम सहाय व एसएचजी सचिव नंदिनी देवी ने बताया कि इस कार्य में महिलाएं भी उत्साह के साथ हिस्सा ले रहीं हैं। 30 से अधिक समुहों के 55 से अधिक प्रशिक्षित दीदियों द्वारा 5000 से अधिक आकर्षक राखियाँ निर्मित की जा चुकी है।
इसकी प्रखण्ड स्तर पर बिक्री भी की जा रहा है। ग्रामीणों को भी हाथ से बनी राखियाँ पसंद आ रही है।
बताया कि इन राखियों से लगभग 60 हजार रुपए तक की आय होगी। अपेक्षित लक्ष्य को हासिल करने एवं दीदियो की आय बढ़ाने के लिए जेएसएलपीएस की जिला शाखा द्वारा उन्हें जिला स्तर पर काउंटर उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिससे दीदियों को एक व्यापक बाजार मिले एवं अच्छी आय हो सके।