तोपचांची प्रखंड के कल्हाझर ग्राम में तुलसीदास जी का 551वा जयंती मनाया गया बलराम उपाध्याय


धनबाद तोपचांची प्रखंड के काल्हाझर ग्राम में तुलसीदास जी के 5 51 वां जयंती मनाया गया, पहले अयोध्या जी के महंत संत महाराज जी के द्वारा मंगलाचरण के साथ तुलसीदास जी के कथा के वर्णन किया गया उसके उपरांत सभी आदरणीय व्यक्तियों को रामायण दीया गया, तुलसीदास जी के जयंती के शुभ कार्यक्रम में बहुत सारे गणमान्य आदरणीय विद्वत जन उपस्थित हुए और तुलसीदास जी के कथा के श्रवण करके जयंती मना करके पुण्य के भागी बने,उपस्थित लोगों में बलराम उपाध्याय, श्री अरुण चंद्र तिवारी, श्री मुकेश चंद्र तिवारी, श्री अमूल्य रतन तिवारी,श्री सिद्धेश्वर तिवारी, श्री देवेंद्र नाथ चौबे, श्री शंकर दुबे, श्री प्रमोद चंद्र दुबे,श्री मंटू चतुर्वेदी,श्री विनोद पंडित जी,श्री शिवपूजन उपाध्याय, श्री बलराम उपाध्याय, श्री सुबोध चंद्र दुबे, श्री विष्णु दुबे, श्री महेश दुबे, सहित बहुत सारे गणमान्य आदरणीय व्यक्ति उपस्थित थे l
ब्यूरो चीफ विजय शर्मा
झारखंड

Related posts