धनबाद : प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए सरकारी विद्यालयों में डिजिटल प्रशिक्षण का बढ़ावा दिया जा रहा है । इसी क्रम में धनबाद प्रखंड के पंडराकणाली पंचायत चिरूडीह मध्य विद्यालय में तेरी संस्था के द्वारा दो दिवसीय डिजिटल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं को कंप्यूटर डिजिटल प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण शिविर में कंप्यूटर की बेसिक जानकारी दी गई । इसके तहत चिरूडीह मध्य विद्यालय में बच्चों को ऑनलाइन विषयवार अध्ययन कंप्यूटर ग्राफिक्स डिजाइनिंग एवं कंप्यूटर द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भरने जैसी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दो दिवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षकों को दी गई । शिक्षक शिक्षिकाओं एव बच्चों को दिल्ली से आए हुए प्रशिक्षकों अर्पित चतराज अपूर्व बामल एव मिटाकसा रासवा के द्वारा प्रशिक्षण दी गई । इस परियोजना को काॅनकाॅर के द्वारा आर्थिक मदद दिया गई है ।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।