हजारीबाग ईकाई की बहन ने रक्षाबंधन से पूर्व शनिवार को सदर विधायक मनीष जायसवाल के कार्यालय कक्ष में पहुंचकर उनके कलाई में राखी रूपी स्नेह की डोर रक्षा सूत्र बांधी। इस दौरान विधायक जायसवाल ने माता- बहनों के साथ- साथ संपूर्ण समाज व देश के हित और रक्षा के लिए सदैव कार्य करने का संकल्प लिया l
रक्षा सूत्र बांधने से पूर्व ब्रह्मकुमारी बहन हर्षा द्वारा शांति पाठ किया तत्पश्चात तिलक- चंदन लगाने के बाद रक्षा सूत्र बांधा। ब्रह्मकुमारी बहन हर्षा ने आगामी 10-14 सितंबर 2022 तक ब्रह्मकुमारी शांतिवन, आबू रोड़, राजस्थान में आयोजित होने वाले ग्लोबल समिट -2022 के शामिल होने हेतु विशेष आमंत्रण पत्र भी दिया
ब्रह्मकुमारी बहन हर्षा ने आत्मा से परमात्मा के मिलन के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान समय में इंसान अपने में खो जाता हैl उसे परमात्मा का कोई ध्यान नहीं है। सुख की चाह में वह भटक रहा है। वह सुख परमात्मा के मिलन से ही संभव है। शिव की शरण में आने व एकाग्रचित्तता से ही मानव का कल्याण हो सकता है ।

