Dhanbad:हिंदू जनजागृति समिति द्वारा धनबाद में उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया



*स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रध्वज का अपमान रोकने तथा न्यायालय के आदेशानुसार व केंद्र सरकार द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक के ध्वजों का विक्रय रोकने हेतु आवश्यक कार्यवाही की मांग!*

धनबाद : राष्ट्रध्वज राष्ट्र की अस्मिता है ! 15 अगस्त को राष्ट्रध्वज अभिमान के साथ फहराये जाते हैं; परंतु उसी दिन कागज/प्लास्टिक के छोटे छोटे राष्ट्रध्वज सडकों, कचरे और नालों में फटी हुई अवस्था में पडे मिलते हैं । प्लास्टिक के ध्वज तुरंत नष्ट भी नहीं होते, इसलिए अनेक दिनों तक इन राष्ट्रध्वजों को अनादर देखना पडता है । राष्ट्रध्वज का यह अनादर रोकने के लिए हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा मुंबई उच्च न्यायालय में जनहित याचिका (103/2011) प्रविष्ट की गई थी । इस संबंध में सुनवाई करते हुए न्यायालय ने प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज द्वारा होनेवाला अपमान रोकने का आदेश सरकार को दिया था । उसके अनुसार केंद्रीय और राज्य गृह विभाग तथा शिक्षा विभाग ने इससे संबंधित परिपत्रक भी निकाला था । इसके साथ ही केंद्र सरकार ने भी ‘प्लास्टिक बंदी’ का निर्णय लिया है । अतः ‘प्लास्टिक के राष्ट्रध्वजों का विक्रय करना अवैधानिक है’ ।

इस वर्ष देश की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार द्वारा स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जानेवाला है । इस में 13 से 15 अगस्त 2022 तक पूरे भारत में प्रत्येक घर पर तिरंगा फहराने का आवाहन किया गया है । यह खुशी की बात है; परन्तु ऐसा करते समय किसी भी तरह से राष्ट्रध्वज का अनादर नहीं हो, इस का सभी ने ध्यान रखना चाहिए । ऐसे निर्देश सभी को देना आवश्यक है ।

*इस संदर्भ में हमारी निम्नांकित मांगे हैं* –
1. न्यायालय के आदेशानुसार सरकार राष्ट्रध्वज का अपमान रोकने के लिए उद्बोधन करनेवाली कृति समिति स्थापित करे । उसमें हिन्दू जनजागृति समिति का भी समावेश किया जाए, यह विनती है ।
2. प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज का उत्पादन और बिक्री, तथा राष्ट्रध्वज का अपमान हो रहा हो, तो उन दोषींओं पर कार्यवाही की जाए ।
3. समिति को विद्यालयों में *राष्ट्रध्वज का सम्मान* करें !’, इस विषय पर उद्बोधन के लिए अनुमति प्रदान करें ।
4. नागरिकों का उद्बोधन करने के लिए समिति ने `राष्ट्रध्वज का सम्मान करें !’ यह विशेष चित्रफीति बनाई है । केबल वाहिनियों को यह चित्रफीति दिखाने की अनुमति प्रदान करें, यह विनती है !

ज्ञापन देते समय समिति के श्री अमरजीत प्रसाद, तरुण हिन्दू के श्री उज्वल बनर्जी , हिंदू विधिज्ञ परिषद के अधिवक्ता सुदीप गुप्ता और धर्म प्रेमी श्री ऋषि सचदेवा उपस्थित थे l

Related posts