धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष अशोक कुमार ने छायाकार पर हुए हमले की निंद्रा की कतरास: खरखरी मारपीट में समाचार फोटो संकलन के दौरान छायाकार सुमन सिंह पर हुए हमले का धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष अशोक कुमार ने कड़ी निंदा की है। मामले को लेकर धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष अशोक कुमार ने कतरास प्रेस क्लब के अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान से संपर्क कर घायल सुमन के संबध मे कुशलक्षेम की जानकारी ली। साथ ही उन्होने कतरास क्लब मे पत्रकारो की हुई बैठक और निर्णय की जानकारी लिये । उन्होने कहा कि सोमवार को ही धनबाद और कतरास प्रेस क्लब के पत्रकार साथियों के साथ धनबाद SSP से मिलकर दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की जायेगी । इसके उपरांत श्री कुमार ने कहाँ कि पत्रकार, छायाकार (मीडिया) के लोग किसी भी भीड़ का हिस्सा नहीं होते है। हर समाज के लोगों को चौथे स्तम्भ को बचाये रखने का जिम्मा है। उन्होंने ने कहा कि छायाकार पर हमला घोर निंदनीय है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग की।
Related posts
DHANBAD:एकमात्र बचाव दवा है, छुटकारा असंभव दवाई का एडवर्स इफेक्ट, मतलब उस समय फायलेरिया का था संक्रमण
एकमात्र बचाव दवा है, छुटकारा असंभव दवाई का एडवर्स इफेक्ट, मतलब उस समय फायलेरिया का था...DHANBAD:उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक सम्पन्न
उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक सम्पन्नधनबाद-नासिक रोड स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब 02 मार्च तक
धनबाद-नासिक रोड स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब 02 मार्च तक*