जोगता हेवी ब्लास्टिंग के विरुद्ध 6/10 के ग्रामीणों ने कॉंग्रेस नेता विकास सिंह के नेतृत्व में हिलटॉप हाईराइज 22/12 का कार्य लगभग 1 घन्टा से ज्यादा बंद कर दिया बाद में कंपनी एवं जोगता पुलिस से वार्ता एवं हेवी ब्लास्टिंग नहीं किए जाने का आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए!मौके पर कॉंग्रेस नेत्री अनीता देवी,कृष्णा राम,शोभा देवी,रंजय सिंह,तिलकी देवी,सीमा देवी,सुनीता देवी,कौशल्या देवी,फूलमनी देवी,शोएब अंसारी,बूंदा चौहान आदि लोग शामिल थे!*