धनबाद:जोरापोखर पैक्स के जमाकर्ताओं का भुगतान सुनिश्चित करने के लिए_वारंटियों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू वारंटियों से वसूले 9 लाख 4 हजार 336 रुपए


जोरापोखर पैक्स के जमाकर्ताओं को संबंधित पैक्स से भुगतान प्राप्त नहीं होने की शिकायत आए दिन जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री संदीप सिंह के कार्यालय में प्राप्त हो रही थी।

शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त,धनबाद ने जिला सहकारिता पदाधिकारी के साथ जोरापोखर पैक्स के जमाकर्ताओं को उनके जमा रकम के विरुद्ध भुगतान सुनिश्चित करने के लिए नीलाम पत्र की समीक्षा की।

इसके फलस्वरूप मामले की गंभीरता को समझते हुए वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी धनबाद को इस मामले में त्वरित कार्यवाही करने के लिए पत्र निर्गत किया गया। फलस्वरूप 29 जुलाई को 4 वारंटियों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार वारंटियों के पास से 9 लाख 4 हजार 336 रुपए की वसूली नगद एवं चेक के माध्यम से की गई है।

दूसरी ओर पैक्स के जमाकर्ताओं को सुनिश्चित रूप से उनका भुगतान प्राप्त हो सके और वारंटियों से वसूली गई राशि के द्वारा जमाकर्ताओं को उनका भुगतान प्राप्त हो इसके लिए जिला सहकारिता पदाधिकारी के निरीक्षण एवं निर्देशन में भुगतान की कार्यवाही किए जाने का निर्देश भी जारी किया गया है।

Related posts