आज विकासशील इंसान पार्टी की बैठक पंचवटी नगर भूली में रखी गई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश सचिव मनोज कुमार निषाद ने किया और संचालन श्री राजकुमार निषाद जी ने की मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव डॉ राजकुमार बिंद जी उपस्थित थे. आज हम लोग VIP पार्टी के समीक्षा बैठक रखी गई जिस में उपस्थित पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता .श्री चंद्र मोहन कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि VIP का गठन हुआ है अब सत्ता की भागीदारी लेकर सरकार बनाने के लिए पार्टी पंचायत स्तर तक कार्यकर्ता बनाएंगे जल्द ही पंचायत प्रखंड नगर जिला मैं पदाधिकारी गठन होगा.प्रदेश उपाध्यक्ष एसपी चौहान .और तमाम क्षेत्र से आए हुए हमारे साथी गण उपस्थित थे रेगनी पंचायत से दुखन मल्लाह तेतुलमारी पंचायत से अनिल निषाद जी भूली डी ब्लॉक से विकास कुमार निषाद जी और नरेश केवट. ईश्वर प्रसाद. जितेंद्र निषाद. मनोज कुमार . अनिल निषाद. .शिशु निषाद .राज निषाद .दीपू निषाद अशोक निषाद. राज निषाद. आनंद निषाद . वीरेंद्र निषाद. दिलीप कुमार. शशि कुमार. बबलू कुमार .अरविंद तिवारी. आकाश.दीप .गणेश मुखर्जी. अमरजीत दत्ता. शंकर केवट के साथ VIP पार्टी के सभी समाज के लोग उपस्थित थे.

