धनबाद. रविवार को सरायढेला में आइकन फिटनेस का उद्घाटन मोहम्मद अख्तर खान के हाथों फीता काटकर किया गया. सर्टिफाइड ट्रेनर अमान अख्तर ने बताया आइकन फिटनेस धनबाद का एक ऐसा सेंटर है जहां पर सारे एक्सरसाइज के लेटेस्ट इक्विपमेंट मशीन उपलब्ध हैं.
अमान ने बताया अभी इनॉग्रल डिस्काउंट में सिर्फ 12 सौ रु में महीने भर एक्सरसाइज ट्रेनिंग दी जाएगी. मेल और फीमेल दोनों के लिए इस आइकन फिटनेस में एक्सरसाइज फूड सप्लीमेंट्स भी उपलब्ध है जो एक्सरसाइज के साथ इसके सेवन से शरीर पूर्ण रूप से तंदुरुस्त रहेगा.इस अवसर पर अंकित गुप्ता, द ड्रीम फिजिक्स के ऑनर अहमद हुसैन समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव