डी नोबिली सीएमआरआइ की स्वर्णजयंती वर्ष की उपलक्ष में आज ऑल नोबीलियन एलुमनी एसोसिएशन दिल्ली चैप्टर की दूसरी रियूनियन दिल्ली में मनाया। जिसमे सीएमआरएस के पहले पांच विद्यार्थियों में से एक कौशिक सरकार जो मुंबई से दिल्ली आकर भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरआत दीप प्रज्वलित टीचर्स और वरिष्ठ एलुमनी ने किया उसके उपरांत स्कूल असेंबली में जैसे करते थे उसका आयोजन किया गया जिसमे स्कूल प्रेयर, न्यूज, थॉट फॉर द डे उपस्थित टीचर्स के स्वागत करने के साथ साथ हुआ।
मीरा वर्मा जो संस्थापक शिक्षिका रही है, उनके साथ साथ शकुंतला अमर, सुषमा अग्रवाल और मधुमिता मित्रा प्रशिक्षिका शामिल हुई।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में एएनएए टीजी के संस्थापक मयंक सिंह, दिल्ली चैप्टर के कन्वीनर डाक्टर मनोज कुमार, निशा लता जायसवाल, शुभांकर सेनगुप्ता, अमित कुमार अग्रवाल, आशुतोष आनंद, सानिया इब्राहिम, सामिया इब्राहिम, जितेंद्र पाल सिंह, मयूर मयंक इत्यादि का योगदान रहा।
कोवीड के कहर से ए एन ए ए – टी जी दिल्ली चैप्टर की तीन वर्ष पूर्व पहली वार्षिक रियूनियन फरवरी २०१९ में हुई थी। डी नोबिली डीगवाडीह, सीएमआरआई, सिजुआ, मुग्मा, मेथन, चंद्रपुरा, सिंदरी के 1973 से 2015 बैच के विद्यार्थी इसमें भाग लिया।
जीएसटी नोएडा गाजियाबाद यशवर्धन पाठक, हमुराबी एवम् सोलोमन के संथापक डाक्टर मनोज कुमार, डाक्टर उमा, संजीव कपूर, डाक्टर मनीष झा, मनोज नारायण, प्रभात सिन्हा इत्यादि
देश के विभिन्न स्थानों से भाग लिए धनबाद, पटना, हैदरबाद, बेंगलुरु, मुंबई, पटना, गाजियाबाद, नोएडा दिल्ली फरीदाबाद, गुड़गांव।
स्कूल सॉन्ग एक साथ गाकर सब बहुत भावुक व उत्साहित हुए।
फ्रेंडशिप डे की थीम में एक दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड बांधा और अपनी दोस्ती को और भी मजबूत बनाने के लिए संकल्प लिए। एक दूसरे को अलग अलग जोब प्रोफेशन में सहयोग बढ़ाने के लिए विचार किया और संस्था को बड़ा करने के लिए भी टेक्नोलॉजी का प्रयोग करने को सोच रखी।
अंत में एक दूसरे से भावुक हो कर जुड़ा हुए और फिर मिलने का सकल्प बनाया।
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव