कतरास में नौनिहालों ने राधा कृष्ण के वेश में लोगों का मोहा मन किड्स केयर में राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन बच्चों का शिक्षा के साथ हरेक क्षेत्र में दक्ष होना आज समय की मांग : सावित्री देवी
धनबाद कतरास : रानी बाजार स्थित किड्स केयर में राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में 36 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया जिसमें वर्ग ‘ए’ से श्री कृष्ण के रूप में आरुषि सिन्हा , अपूर्व भट्टाचार्य एवं ग्रुप ‘बी’ से उत्कर्ष कुमार, ऋषभ रवानी, तथा ग्रुप ‘सी’ से राधा के रुप में अनायका सिंह, समीक्षा साह, ग्रुप ‘डी’ से श्री कृष्ण के रूप में अथर्व राज खत्री, रुद्र कुमार सिंह, तथा ग्रुप ‘ई’ से राधा के रुप में आरना विजन व शान्शी सरकार को क्रमशः विजेता और उपविजेता चुना गया. पुरस्कार वितरण समाज सेवी श्रीमती सावित्री देवी ने किया। डिनोबिली स्कूल सिजुआ की वरीय शिक्षिका श्रीमती रंग सेंगर, श्रीमती सरिता वर्मा, सरस्वती शिशु मंदिर के वरीय शिक्षक विवेक सिन्हा ने निर्णायक की भूमिका निभायी। मुख्य अतिथि बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की धर्मपत्नी श्रीमती सावित्री देवी ने विद्यालय द्वारा समय समय पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक आयोजनों की सराहना की तथा कहा बच्चों का शिक्षा के साथ हरेक क्षेत्र में दक्ष होना आज समय की मांग है। इसके पूर्व विद्यालय के प्राचार्य नें
अतिथियों का स्वागत किया । धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की वरीय शिक्षिका मिस बुलन ने किया. इसके पूर्व स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जन्माष्टमी के अवसर आयोजित कार्यक्रम में गीत ‘अधुरम – मधुरम, ‘मुझे चरणों से लगा ले’, बांसुरी कृष्ण की बाजेगी, ‘तेरे रंग’,’मेरे बांकेबिहारी लाल’ तथा ‘गोविन्दा आला रे’ आदि गीतों पर बच्चों ने मनमोहक व आकर्षक डांस प्रस्तुत किया। मंच संचालन शिल्पी एकता ने किया. इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित होने वाले गतिविधियों को लेकर विजयी प्रतियोगिताओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में किड्स केयर के सभी शिक्षक व स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर उमेश श्रीवास्तव, अजय राणा, बबलू बनर्जी,सोमेन सिन्हा, निर्मल कुंभकार आदि उपस्थित थे.
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी