बी.आई.टी. सिंदरी के छात्रों द्वारा संचालित समाजिक एवं शैक्षणिक संस्था “प्रयास इंडिया” के विद्यार्थियों ने जैक बोर्ड दसवीं की परीक्षा में अद्भुत प्रर्दशन कर अपने परिवार एवं प्रयास इंडिया का नाम गौरवान्वित किया है। विद्यार्थियों में जन्मेजय राज -92.8%, प्रगति रानी गुप्ता -87.8%, संदीप कुमार-87.6%, बुशरा फातमा -83.8%, आरती कुमारी -79.8, कोमल कुमारी पांडेय -79.8%, नंदनी कुमारी -79.6% , रिया कुमारी 78.8%, मौसम कुमारी 78.2%, रितु चौरसिया -77.8%, शीतल कुमारी पांडेय-77.2%, सरिता कुमारी -76.6%,पूजा कुमारी -76.4%, मोनिका कुमारी गिरि -75.8%, शिव आनंद -74.8%, सोनम कुमारी -73.8%, बर्षा कुंडू -72%, प्रिती कुमारी -70.6% हैं। अन्य 8 छात्र-छात्राओं ने भी बेहतरीन अंक प्राप्त किए हैं। परिणाम देखने के बाद बच्चों के अंदर एक नई जोश देखने को मिली और आगे भी ऐसे ही मेहनत करने का संकल्प लिया। विद्यार्थियों के परिवार एवं स्वयंसेवकों में उनकी सफलता को लेकर खुशी का माहौल है। संस्था के स्वयंसेवकों ने बच्चों को बेहतर परिणाम के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |