धोखरा ( धनबाद ) मंगलवार को धोखरा विद्यालय के समीप पंचायत भवन में ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड जिला इकाई धनबाद के अंतर्गत सदर प्रखंड के ढोखरा पंचायत में ” फिर विद्यालय चलों अभियान ” के तहत सामूदायिक शिक्षा केंद्र में बच्चों के बीच विश्व आदिवासी दिवस पर बच्चों के पर्यावरण ,जल जंगल ,जमीन , अंधविश्वास आदि पर चर्चा की गई । इसके पश्चात पर्यावरण , जल ,जंगल , जमीन , पहाड़ – पर्वत आदि पर चित्र कला प्रतियोगिता कराई गई , जिनमे प्रथम रीना कुमारी , द्वितीय मुस्कान कुमारी व तृतीय स्थान निशिका कुमारी को पुरुस्कार स्वरूप कॉपी , कलम दी गई । बाकी 32 बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार में कलम व चॉकलेट दी गई । इस अवसर पर मुख्य रूप से ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड के राज्य सचिव भोला नाथ राम , ढोकरा पंचायत के पंचायत समन्वयक सुमिता गोराई , सोशल मोबलाइजर में रोहित कुमार , अंजू कुमारी तथा राहुल कुमार , अनीता देवी आदि लोग मौजूद थे।
इसी तरह धनबाद सदर प्रखंड के अन्य पंचायतों में भी आज विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई ।