रिपोर्टर अनुपम कुमार भगत
गोड्डा:गोड्डा प्रखंड के धमसाय गांव में स्थित बाबा धनेश्वर नाथ मंदिर में हो रहा भागवत कथा ज्ञान सप्ताह का विधिवत तरीके से हुआ समापन समापन में काफी संख्या में रही लोगों की मौजूदगी इस क्रम में गोरसंडा पंचायत के मुखिया पंचायत के मुखिया पूनम देवी, गंगटा पंचायत के मुखिया एवं कई गणमान्य लोग मौजूद रहे