धनबाद:_आज़ादी का अमृत महोत्सव_ पर अभिभाषण व नारा प्रतियोगिता का आयोजन





स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव का रंगारंग आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है। इसमें जेएसएलपीएस की दीदियों का उत्साह भी चरम पर है।

इसके अंतर्गत मनाए जा रहे हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए आज झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के अंतर्गत सभी प्रखण्डों में महिला समूहों ने विभिन्न स्थानों पर ‘अभिभाषण एवं नारा‘ प्रतियोगिता का आयोजन किया।

कार्यक्रम की शुरूआत देश भक्ति नारों के साथ हुई। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में बच्चे-बच्चियों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों ने देश की आजादी एवं महान बलिदानी स्वतंत्रता सेनानियों की गाथा सुनाकर माहौल को जोशीला और देशभक्ति से ओत-प्रोत कर दिया।

आयोजन में सम्मिलित प्रतिभागियों को 15 अगस्त के ध्वजारोहण के पश्चाात ग्राम संगठन एवं संकुल संगठनों के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

मौके पर जेएसएलपीएस के प्रखण्ड तथा जिला स्तरीय कर्मियों ने उपस्थित होकर सबका मनोबल बढ़ाया। इस बीच उपस्थित ग्रामीणों को हर घर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया गया।

Related posts