धनबाद: अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक गत दिनों कश्मीर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल सम्मेलन सेंटर में राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लाखोटिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने किया. बैठक में आज़ादी के अमृत महोत्सव के आलोक में मंच की बड़ी सहभागिता को लेकर “तिरंगा मेरी शान” अभियान का लोकार्पण हुआ.
इस मौके पर झारखंड की तैयारियों के संदर्भ में बोलते हुए प्रांतीय अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने बताया कि झारखंड के 5000 युवा मंच सदस्य के जरिये सर्व समाज के लगभग 2 लाख झारखंडवासी आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच इस अभियान का हिस्सा बनेंगे. इन्होंने बैठक में बताया कि समान मानसिकता वाले संगठनों के साथ मिलकर मंच तिरंगा प्रभात-फ़ेरियों का आयोजन करेगा. साथ है आज़ादी के अमृत महोत्सव से जुड़े अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करेगा.
*झारखंड के 22 जिलों में सक्रिय है मंच*
श्री अग्रवाल ने बताया कि झारखंड में मारवाड़ी युवा मंच की 77 शाखाएं सक्रिय है और लगभग 5000 से अधिक सदस्य है। राज्य के 24 में से 22 जिलों में मंच शाखाएं कार्यरत है