राजद -जदयू के बिहार में सरकार बनने पर राजद कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर एवं पटाखा फोड़ कर खुशियां मनाई।



धनबाद: गुरुवार को बिहार मे राजद -जदयू के सरकार बनाने पर धनबाद राजद जिला अध्यक्ष तारकेश्वर यादव के नेतृत्व मे रणधीर वर्मा चौक पर मिठाई बांटकर एवं पटाका फोड़ कर खुशीयां मनाई गई। जिसमे महानगर अध्यक्ष मुमताज कुरैसि, ओ. बी. सी.के जिला अध्यक्ष प्रभात कुमार एवं पिछड़ा वर्ग के प्रदेश महासचिव सत्येंद्र कुमार मौजूद थे। जिला अध्यक्ष तारकेश्वर यादव ने कहा यह समाज वादियों की जीत है। ओ.बी.सी. प्रदेश महासचिव सत्येंद्र कुमार ने कहा कि देश संविधान से चलता है जुमले वाजी से नहीं।देश सबका है किसी विशेष वर्ग का नही। महानगर अध्यक्ष मुमताज कुरैशी ने कहा हिंदू, मुस्लिम ,सिख, ईसाई आपस मे है भाई। हम धर्म की राजनीति मे विश्वास नही करते. मौके पर ओ.बी.सी. प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार, सचिव अनिल कुमार, उपाध्यक्ष अमित प्रसाद, कोष अध्यक्ष कृष्ण देव यादव, विजय कुमार, शिवम कुमार, रंजीत यादव बिटु यादव एवं अन्य पदाधिकारी तथा सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts