डीएवी कोयला नगर धनबाद में देश के विभाजन की विभीषिका विषय पर प्रदर्शनी।



धनबाद:गुरुवार को डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर धनबाद में गुरुवार को आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर एक विशेष प्रदर्शनी आयोजित की गई। जिसका विषय भारत के विभाजन की विभीषिका रखी गई। सबसे पहले इस कार्यक्रम की शुरूआत फीता काटकर डीएवी पब्लिक स्कूल झारखंड जोन सी के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. केसी श्रीवास्तव ने की। इसके पश्चात् गायत्री मंत्र का पाठ किया गया और सभी विद्यालय की परंपरा के अनुसार डीएवी गान में शामिल हुए। इस अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल झारखंड जोन सी के क्षेत्रीय अधिकारी डॉक्टर केसी श्रीवास्तव ने इस विशेष प्रदर्शनी की आवश्यकता एवं उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें आजादी कितनी कठिनाई से मिली है इस बात का पता अपने आस-पास रहने वाले उन लोगों से चलता है जिन्होंने आजादी को पाने के लिए संघर्ष किया है।
इस गंभीर विषय पर विद्यालय के प्राचार्य एन एन श्रीवास्तव जी ने प्रकाश डालते हुए विभीषिका की स्थिति और उसके बाद हम भारतीयों के द्वारा किए गए प्रयास के बारे में बतलाया। प्राचार्य ने उस समय की कुछ घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि उनके पैतृक गांव उत्तर प्रदेश में दो समुदाय के बीच हुए हिंसक घटनाओं का मार्मिक चित्रण किया। जिसे सुनकर सभी लोग भाव-विभोर हो गए। प्राचार्य ने अपने पूर्व के अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि उनके एक जानने वाले स्वतंत्रता सेनानी थे जोकि भारत-पाकिस्तान के विभाजन से सबसे ज्यादा आहत हुए थे।उनकी भावना को शब्द दिया जाए तो कहा जा सकता है-’’तन समर्पित मन समर्पित, और यह जीवन समर्पित, चाहता हूँ देश की धरती तूझे कुछ और भी दूँ।’’
इस अवसर पर जो प्रदर्शनी लगाई गई उसमें प्राचीन भारत का नक्शा जो हमारे गौरवशाली इतिहास का याद दिलाता है प्रदर्शित किया गया था साथ ही उस समय घटी हुई घटनाओं का चित्र भी प्रदर्शित किया गया था। इस दरम्यान कई महत्वपूर्ण साहित्यिक कृतियां आई जिसमें इस विभीषिका का चित्रण हुआ था। उसकी भी प्रदर्शिनी लगाई गई। बच्चों के द्वारा मनमोहक देश प्रेम गीत प्रस्तुत किया गया। आज प्रदर्शनी का दूसरा दिन था आज विद्यालय के लगभग 3000 बच्चों ने प्रदर्शनी का लुफ्त उठाया।बच्चे प्रदर्शनी देखने के लिए बहुत उत्सुक थे तथा उन्होंने संबंधित शिक्षकों से भी अनेकों प्रश्न किए। विद्यालय के शिक्षकों ने भी प्रदर्शनी के दौरान स्कूली बच्चों के कौतूहल भरे प्रश्नों के उत्तर उन्हें अच्छी तरह से समझाएं । प्रदर्शनी को देखकर बच्चों ने भी विभाजन की विभीषिका एवं दर्द को समझा । विद्यालय के प्राचार्य एन एन श्रीवास्तव ने सीबीएसई का धन्यवाद दीया जिसने कि विद्यालय को प्रदर्शनी आयोजित करने के लिए एक सुनहरा मौका दिया। प्रदर्शनी के संचालन में विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने उल्लेखनीय योगदान दिया । प्रदर्शनी में विभाजन से संबंधित अनेक चित्र एवं तथ्य उपलब्ध कराए गए हैं ।प्रदर्शनी को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक आर आर दास, पवन कुमार पांडे बीके सिंह मौसमी दास, कविता विकास सुनील कुमार पटनायक सुखदेव सिंह इंद्रनिल मुखर्जी एवं सचिन कुमार का अहम योगदान रहा।

Related posts