रांची। आजादी के अमृत महोत्सव पर लालगुटुवा, कटहल मोड़ और सिमलिया के निवासियों की ओर से समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर ईटकी रोड में लालगुटुवा से लेकर बजरा एलएन मिश्रा कॉलोनी तक सड़क के दोनों छोर पर तिरंगा लगाया जाएगा। आयोजन समिति में शामिल लोगों की ओर से शहीद परिवार के सदस्यों और समाज के लिए उल्लेखनीय योगदान करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने के अलावा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। इस मौके पर लोगों के बीच जलेबी का वितरण किया जाएगा। आयोजन समिति के राकेश कुमार चौधरी, लाल प्रमोद कुमार सिंह, संजय कुमार और सुनील कुमार सिंह ने करमटोली में प्रेस क्लब में पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। आयोजन को लेकर प्रेम गोप, दिलीप सिंह, बंटी गुप्ता, रजनी कुमार, उषा प्रसाद, राधा देवी, नागेंद्र सिंह, उमेश प्रसाद, शिव किशोर शर्मा, पूर्व मुखिया सिमालिया मुकेश भगत एवं वर्तमान मुखिया लालगुटवा मंगल उरांव को जिम्मेवारी सौंपी गई है। प्रेस वार्ता में डॉ.अंजू लता, सचिन कुमार सिंह, उमेश प्रसाद, मुकेश कुमार सिंह, अविनाश शर्मा, संजय कुमार, संगीता देवी, प्रखंड प्रमुख रातू फुलमनी देवी, मुखिया सिमलिया समेत अन्य मौजूद थे।