साहिबगंज : जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के लोहंडा से नाबालिग लड़की का अपहरण करने के मामले में ओपी पुलिस ने आरोपी युवक को इलाहाबाद से गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस संबंध में ओपी थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने बताया कि नाबालिग लड़की के अपहरण करने का मामले में शिकायत मिली थीं जिसको लेकर पुलिस ने काण्ड संख्या 119/22 दर्ज करते हुए संतोष महतो को नामजद आरोपी बनाया गया था। वही ओपी पुलिस की टीम ने यूपी के इलाहाबाद ज़िला से नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद किया गया और अभियुक्त को भी गिरफ़्तार कर लिया। बीते मई माह में नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में शिकायत दर्ज किया गया था जहां ओपी पुलिस ने महिला कांस्टेबल व सतीश सोनी के नेतृत्व में नाबालिग लड़की एवं आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए साहिबगंज से इलाहाबाद के लिए रवाना हुई थी। जहां गुप्त सूचना के आधार पर बूधवार देर रात अभियुक्त को इलाहाबाद से गिरफ्तार किया गया है. जिसे साहिबगंज लाने के बाद सदर अस्पताल में कोविड जांच उपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।