साहिबगंज:- नगर थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित हेयर कटिंग सैलून में बीती रात अज्ञात चोरों ने हेयर कटिंग सैलून के पीछे की खिड़की को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। इस चोरी की घटना में अज्ञात चोरों ने सैलून में रखें नगद 3 हजार रुपए व 35 हजार रुपए का समरसेबुल पंप भी चोरी करके अपने साथ लेकर चले गए हैं। उधर सैलून दुकान के मालिक सुरेंद्र ठाकुर ने अपने दुकान में हुई चोरी की घटना को लेकर नगर थाना प्रभारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वही इस चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद बगल में स्थित राज गारमेंट्स के दुकान का पिछला दरवाजा तोड़ने का भी प्रयास किया मगर सफल नहीं हो पाए।