टोटो से टक्कर लगने के कारण एक व्यक्ति हुआ घायल, पहुंचा सदर अस्पताल


साहिबगंज: नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक के पास टोटो से टक्कर लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया। वही घायल व्यक्ति की पहचान कृष्णा नगर निवासी विजय कुमार रजक पिता प्रभु रजक के रूप में हुई है। उधर इस घटना को लेकर घायल व्यक्ति ने बताया कि वो अपने घर कृष्णा नगर मोहल्ले से सुबह फल खरीदने के लिए निकला था। उसी दरमियान रेलवे स्टेशन चौक पर तेज रफ्तार से आ रही टोटो चालक ने टक्कर मार दी। जहां टक्कर लगने के बाद घायल व्यक्ति विजय कुमार रजक को परिजन व टोटो चालक के द्वारा सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक डॉ मोहन मुर्मु व ड्रेसिंग कक्ष के स्टाफ राजीव कुमार के द्वारा इलाज में जुट गए।

Related posts