छोटी कोदर्जनना में 2 पक्षों में हुई मारपीट के दौरान मां बेटा हुआ घायल, पहुंचा सदर अस्पताल


साहिबगंज: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटी कोदर्जनना गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना के दौरान मां व बेटा घायल हो गया। वही दोनों ही घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। उधर दोनों ही घायल व्यक्ति की पहचान अली हसन 51 वर्षीय व घायल व्यक्ति की मां सैरुन मोसमात 67 वर्षीय के रूप में हुई है। इधर घायल व्यक्ति अली हसन ने आरोप लगाते हुए कहा कि घर के बाहर बाथरुम करने के लिए निकले थे और पीछे से दो लोगों के द्वारा मारपीट किया गया। जहां मारपीट के दौरान एक व्यक्ति ने तलवार चलाकर उसे खून से लहूलुहान कर दिया। इस दौरान मेरी मां को भी पटक देंने से माँ का कमर टूट गया है। उधर सदर अस्पताल में दोनों ही घायलों का इलाज ड्यूटी पर तैनात डॉ. मोहन मुर्मु के द्वारा किया जा रहा था खबर भेजे जाने तक दोनों का इलाज जारी है।

Related posts