बोकारो:आजादी के 75 साल के मौके पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसका केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल, किड्स पब्लिक स्कूल और केंद्रीय विद्यालय सेक्टर 4 के बच्चों के बीच तिरंगा का वितरण किया. इस मौके पर बटालियन के जवानों एवं अधिकारियों ने स्कूली बच्चों के साथ रक्षाबंधन त्योहार भी मनाया.
जवानों को बांधे गये रक्षासूत्र
इसके अतिरिक्त उन्नति ट्रस्ट बोकारो, अखिल भारतीय मारवाड़ी समिति, जीजीपीएस बोकारो द्वारा बटालियन मुख्यालय में जवानों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े ही पारंपरिक तरीके से मनाया गया. वहीं बोकारो पब्लिक स्कूल के छात्राओं ने अपने हाथों से खुद सुंदर राखियां तैयार की गई थी. इसे जवानों के लिए भेजा गया.
हर घर तिरंगा को लेकर प्रचार
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सीआरपीएप 26 बटालियन मुख्यालय के साथ-साथ झुमरा, कोनार डैम, स्थित कंपनियों के द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार भी किया गया. इस मौके पर 4000 तिरंगा भी बांटे गये. इस मौके पर नारायण भाई, अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा, उप कमांडेंट अनिल कुमार समेत कई अधिकारी पर उपस्थित थे.