बोकारो:शहीद खुदीराम बोस के शहादत दिवस पर उनकी प्रतिमा पर शहीद खुदीराम बोस स्मारक समिति ने माल्यार्पण किया. इस मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता मोहन चौधरी जबकि संचालन गीता कुमारी ने किया. सबसे पहले खुदीराम बोस की मूर्ति पर समिति के अध्यक्ष पी एन वर्णवाल ने पुष्पांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में उपस्थित कामसोमोल के बच्चों ने शहीद खुदीराम बोस के ऊपर रचित गीत “एक बार विदाई दे मां घूरे आशी” प्रस्तुत किया. समिति के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर वर्णवाल ने शहीद खुदीराम बोस के जीवन संघर्ष के बारे में बताया. उनसे शिक्षा लेने की अपील की.
ब्रिटिश हुकूमत को भगाना था लक्ष्य
वहीं इस मौके पर एआईडीवाईओ के जिला संयोजक संजय कालिंदी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. समिति के उपाध्यक्ष मोहन चौधरी ने कहा कि आजादी आंदोलन में बोस गैर समझौतावादी धारा के वाहक थे. उनका मकसद हिंदुस्तान से ब्रिटिश हुकूमत को भगाना था. इसके साथ-साओथ देश की जन समस्याओं का समाधान और आम जनता के हर तरह के शोषण से मुक्ति दिलाना था. आज हमारे देश में ब्रिटिश हुकूमत नहीं है. मगर जन समस्याओं और शोषण से मुक्ति पाने का लक्ष्य अभी भी बाकी है. इस मौके पर पी दुबे, डी पी चौरसिया, मधु कुमार, ऋषभ कुमार, विजय कालिंदी, आशीष हेम्ब्रोम, राकेश हंसदा, प्रदीप मरांडी, एन कुजूर, आर पी वर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे.
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी