धनबाद:शुक्रवार को बाघमारा प्रखण्ड फाटामहुल पंचायत के बाबा तिलका मांझी चौक अवस्थित नवनिर्मित मयंक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन रमेश टुडू जिलाध्यक्ष झा.मु.मो. धनबाद के द्वारा फिता काट कर किया गया। शहरी क्षेत्र से सुदूरवर्ती पंचायती क्षेत्र में नवनिर्मित वस्त्र परिधान कॉम्प्लेक्स की महती भूमिका पर प्रकाश डालते हुए रमेश टुडू कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य, बुद्धिजीवी, अगन्तुक और सहपाठियों का अभिवादन करते हुए कहा कि यहाँ इस शुभ अवसर पर हमलोग इकट्ठा हुए हैं, मनुष्य जीवन में वस्त्र परिधान का उपयोग जन्म के साथ शुरू होकर जीवन के साथ ही समाप्त होता है। मेरा मानना है कि बिना वस्त्र परिधान के जीवन संसार की कल्पना नहीं किया जा सकता है, संकुचित रुप में प्राचीन काल से ही वस्त्र का उपयोग मानवजाति अपने जीवन में करता आ रहा है और समान रुप से युग परिवर्तन के पश्चात हमारे वस्त्र परिधान में व्याप्क परिवर्तन आया है। आज यह स्वाभाविक भी है कि किसी भी व्यक्ति विशेष की वस्त्र धारण रूप से हम उसके व्यक्तित्व के साथ साथ उसका पेशा/व्यवसाय को काफी हद तक समझ सकते हैं। वर्तमान परिवेश में कपड़ों का व्यवसाय ऑनलाइन रूप से भी शुरू हुआ है परन्तु इसका दुष्प्रभाव भी समाज के अनुभवहीन अथवा गाँव देहात के लोगों को साइबर क्राईम जैसे घटनाओं से रूपया पैसा चोरी अथवा ऑर्डर के अनुरूप वस्त्र प्राप्त नहीं होना जैसे नाना प्रकार की अनेक समस्याएं होती है। उपरोक्त आज के वस्त्र परिधान कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन स्थानीय ग्रामीणों की भरपूर सुविधा के अनुरूप उसके पहुंच क्षेत्र में जहां छोटे बड़े गाड़ी पार्किंग सुविधा व स्वच्छ वातावरण और खास रूप से शहरों जैसा भिड़भाड़ का कोई परेशानी नहीं है और सबसे अच्छी बात की वस्त्र का विक्रय प्रक्रिया धनबाद शहर के अन्य मॉल के भांति रखी गई है मयंक शॉपिंग कंपलेक्स ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थित होने के चलते गाँव देहात के आर्थिक सम्पन्नता और बजट के अनुसार निम्न, मध्यम और उच्च कोटि सभी प्रकार के वस्त्र परिधान बहुत ही किफायती दामों में उपलब्ध होने के चलते रमेश टुडू एवं अन्य अगण्तुकों के द्वारा मॉल/कॉम्प्लेक्स के चेयरपर्सन रतिलाल टुडू का प्रशंसा करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दिया । मौके पर मुख्य रूप से जिला प्रवक्ता अरुनव सरकार, टुंडी प्रखण्ड अध्यक्ष लखिन्दर हांसदा, पूर्व जिला परिषद सदस्य गुरु चरण बास्की, शिबू मांझी, अरुण कुमार दास, सुनील कुमार मुर्मू, मोना महतो, सुरेश बाउरी, टिंकू महतो, बासुदेव महतो, मनोरंजन भट्ट, कृष्णा चौहान आदि उपस्थित रहें।
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी