डीएवी कोयला नगर के छात्र- छात्राओं ने वृद्धजनों, नेत्रहीनों और अनाथालय के लोगों के साथ मनाया राखी का पावन त्यौहार।



धनबाद: शुक्रवार को डीएवी पब्लिक स्कूल, कोयला नगर के बच्चों ने लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में आश्रय ले रहे वृद्धजनों एवं नेत्रहीन बच्चों के साथ मनाया रक्षाबंधन का पावन त्योहार। बच्चों ने उन्हें राखी बांधी एवं उनके जीवन शैली को करीब से देखा। कुछ बच्चे शिक्षकों के साथ हिन्दू मिशन अनाथालय एवं नेत्रहीन विद्यालय हीरापुर तथा कुछ बच्चे शिक्षकों के साथ लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम आसन डाबर गये थे। वहां वृद्धजनों को राशन एवं चॉकलेट चिप्स दिए। आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी कार्यकारी अध्यक्ष बी. सुधीर,केयरटेकर सुबल एवं शांति ने स्कूल प्रबंधन को बच्चों को यहां लाने के लिए धन्यवाद दिया। लालमणि सेवा आश्रम के कार्यकारी अध्यक्ष बी. सुधीर ने कहा बच्चों को देखकर वृद्धजन बहुत खुश हुए उनको लगा कि उनके बेटे बेटी पोता पोती मिलने आ गए हैं । वृद्धजनों ने छात्र छात्राओं को भविष्य में बहुत तरक्की करने तथा एक अच्छा इंसान बनने के लिए हार्दिक आशीर्वाद दिया। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य एन. एन.श्रीवास्तव विद्यालय की शिक्षिका पापिया चटर्जी, इंद्रनिल मित्रा, सुदीप चक्रवर्ती, चंदा राय, विनी कुमारी, अंजना प्रसाद, अनवेषा सिंहा, बी.के. सिंह, सुनीता ठाकरे, अजीता चक्रवर्ती, के दीनबंधु, मनोज कुमार सिंह एवं पिंटू बरनवाल छात्र छात्राओं के साथ त्योहार भ्रमण में शामिल थे।

Related posts