आजादी का 75 वां स्वतंत्रता दिवस का अमृत महोत्सव हेलो किड्स स्मार्ट स्कूल में मनाया गया।


धनबाद, शुक्रवार को आजादी का 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव को लेकर हेलो किड्स स्कूल शालीमार फुस बंग्ला में देश को स्वतंत्रता कैसे मिली विषय पर रंगारंग कार्यक्रम किया गया। और देश भक्ति के जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर बच्चों ने महात्मा गांधी की वेशभूषा, कोई बच्चे रानी लक्ष्मीबाई, कोई बच्चे नेताजी सुभाष चंद्र बोस , भारत माता, मदर टेरेसा ,भगत सिंह का रूप धारण किया। स्कूल के निदेशक सह प्राचार्य इरफान खान ने बताया कि विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बच्चों को इसके बारे में बताया गया ताकि सभी बच्चे आजादी के महत्व को और बेहतर समझें। विद्यालय की ओर से बच्चों को प्रथम पुरस्कार नव्या कुमारी एवं अमृत राज-देश के सिपाही, द्वितीय पुरस्कार आदर्श केसरी- महात्मा गांधी,तृतीय पुरस्कार एकलव्य केसरी- भगत सिंह चतुर्थ पुरस्कार भूमि कुमारी- भारत माता, सिया तिवारी -रानी लक्ष्मीबाई, श्रेया बर्मन- मदर टेरेसा को दिया गया।

Related posts